JDU अध्यक्ष Lalan Singh का केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- `Modi सरकार कर रही Nitish सरकार की कॉपी`
Jan 11, 2023, 13:55 PM IST
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है...ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर राज्य सरकारों की योजनाओं की कॉपी करने का आरोप लगाया है...ललन सिंह ने कहा- 'मोदी सरकार नीतीश सरकार की कॉपी कर रही है'....देखिए पूरी ख़बर...