JDU अध्यक्ष Lalan Singh का Prashant Kishor पर बड़ा हमला
Sep 17, 2022, 16:55 PM IST
बिहार में इस समय सियासी हलचल काफी ज्यादा मची हुई है. प्रशांत किशोर (पीके) लगातार CM नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं, इसी कड़ी में अब JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पलटवार किया है...उन्होने PK पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'वो राजनीतिक व्यक्ति हैं ही नहीं, वो व्यापार करते हैं'...देखिए पूरी ख़बर !