Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर JDU-RJD आमने-सामने, जानें सियासी मायने
रोहित Sep 20, 2023, 10:44 AM IST Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया गया है. उम्मीद है कि आज इस बिल पर चर्चा भी हो सकती है. इस बिल को लेकर अगल-अलग दलों की अगल राय है. तो वहीं बिहार में एक साथ सरकार चला रहे जेडीयू और आरजेडी इस बिल पर आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इस बिल का स्वागत किया है. लेकिन राबड़ी देवी ने इस बिल का विरोध कर रही हैं.