Bihar Politics: गाली कांड पर JDU प्रवक्ता Abhishek Jha का बड़ा बयान, कहा- `भ्रष्टाचारियों-अपराधियों की जमात है RJD`
Chirag Paswan Mother Abused: जमुई में तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां को गाली देने के बाद बिहार का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, गाली कांड पर जदयू प्रवक्ता ने कहा- 'तेजस्वी यादव की सभा में उदंडियों का जमावड़ा होता है और जमुई में को हुआ अति दुर्भाग्यपूर्ण है'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि- 'आरजेडी में भ्रष्टाचारियों अपराधियों की जमात है'. देखें वीडियो.