Rahul-Tejashwi Mutton Party: राहुल-तेजस्वी के मटन पार्टी पर JDU प्रवक्ता Neeraj Kumar ने कहा- `मटन खा रहे हैं, सत्य-अहिंसा की चर्चा भी कर रहे हैं`
Neeraj Kumar On Rahul-Tejashwi Mutton Party: लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का मटन पार्टी करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में बयानबाजियों और वार-पलटवार का दौर जारी हो गया है. इसी कड़ी में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल-तेजस्वी के मटन पार्टी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि- 'मीट मटन खा रहे हैं और सत्य-अहिंसा की चर्चा भी कर रहे हैं...' इसके आगे नीरज कुमार ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.