आरक्षण पर JDU दिग्गज Upendra Kushwaha की मांग
Nov 13, 2022, 21:44 PM IST
50 फीसदी आरक्षण का बैरियर क्या टूटा, अब बिहार में भी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग शुरु हो गई है...पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से मांग हुई...अब JDU से आवाज बुलंद होने लगी है... पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने मांग की है कि... 'अब जब झारखंड में 50 फीसदी का बैरियर टूट गया है तो केंद्र सरकार देशभर में ओबीसी को समेत अन्य कटेगरी के आरक्षण को बढ़ाए', कुशवाहा ने दावा किया कि 'देशभर में ओबीसी की आबादी सबसे ज्यादा है, फिर भी उसे 27 फीसदी का आरक्षण मिला है...लेकिन अब इसे बढ़ाना चाहिए'...देखिए पूरी ख़बर !