JDU Vs BJP : JDU ने किया बचौल पर पलटवार,टूटेगा NDA ?
Jun 22, 2022, 08:22 AM IST
बिहार ( Bihar ) में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. JDU के नेता जय कुमार सिंह ने गठबंधन को लेकर कहा है कि अब इसको लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है, बीजेपी ( BJP ) नेता नवल किशोर ने जेडीयू ( JDU ) को छोटा बता दिया...बता दें कि अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme ) के विरोध में बिहार में काफी ज्यादा बवाल हुआ है. जिसके बाद बीजेपी JDU पर सवाल उठा रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार BJP और JDU कई मुद्दों पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं, अब बीजेपी विधायक बचौल ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'हिंसा के पीछे ललन और कुशवाहा है'...देखिए पूरी रिपोर्ट !