JDU vs BJP : Agneepath की आग में झुलसा NDA
Jun 19, 2022, 23:55 PM IST
जहां एक तरफ बिहार में अग्निपथ को लेकर बवाल-आगजनी जारी है, तो वहीं अब बिहार NDA में भी बवाल शुरू हो गया है...जेडीयू और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं, बीजेपी नेता नवल किशोर ने जेडीयू को छोटा भाई बता दिया है...तो वहीं जेडीयू नेता जय किशोर सिंह ने कहा कि 'अब कड़ा फैसला लेने का समय आ गया है'...तो क्या टूटने वाला है बिहार NDA ? ....देखिए पूरी ख़बर !