JDU Vs BJP : NDA में नहीं थम रहा बयानबाजी का दौर
Jun 26, 2022, 14:55 PM IST
JDU Vs BJP : बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानवीरों के बीच जंग छिड़ी हुई है. सबसे खास बात यह है कि NDA के ही दो घटक दल आमने सामने हैं. इस तरह JDU और BJP के बीच खुल कर रार सामने आने लगी है...देखिए ये रिपोर्ट..