JDU Vs BJP: कौन कर रहा किसे Confuse?, तल्खी फिर उजागर
Jul 27, 2022, 16:23 PM IST
JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के एक बयान से एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी (JDU Vs BJP) के बीच तल्खी उजागर हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि बीजेपी नेताओं के बयान से कंफ्यूजन बढ़ता है.