JDU Vs RJD: आरजेडी नेता किसको मानते हैं सरकार का नेता ? | Nitish Vs Tejashwi
Jan 18, 2023, 18:33 PM IST
बिहार महागठबंधन में स्लोगन वार शुरु हो गया है. बिहार में जदयू और राजद के (JDU Vs RJD) नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद से जदयू के MLC नीरज कुमार ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी .