JDU कार्यकर्ता ने मंत्री मदन सहनी को हड़का दिया, कहा-हम हैं तभी आप हैं...
Oct 20, 2022, 23:44 PM IST
जेडीयू ऑफिस (JDU Office) में गुरुवार को उस समय अजीबो गरीब स्थिति बन गई, जब जनसुनवाई के दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (minister madan sahni) और परिवहन मंत्री शीला कुमारी पर एक कार्यकर्ता भड़क गया और कहने लगा कि काम नहीं होता है, तो मंत्री पद छोड़ दीजिए. हम लोगों की वजह से आप लोग हैं, अगर हम वोट नहीं देंगे, तो आप कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे. इस पर मंत्री मदन सहनी का पारा भी चढ़ गया और कहने लगे, जाइए काम नहीं करेंगे, हटा दीजिए.