कौन जीतेगा कुढ़नी ByElection की जंग ?
Nov 15, 2022, 14:55 PM IST
Kurhani By Election: बिहार में कुढ़नी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है...यह सीट पहले आरजेडी के पास थी और अनिल सहनी यहां से विधायक थे लेकिन कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी....आज बीजेपी ने भी कुढ़नी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया, बीजेपी ने Kedar Gupta को अपना उम्मीदवार बनाया है...देखिए पूरी ख़बर !