RCP Singh पर JDU का जोरदार हमला
Jul 08, 2022, 08:11 AM IST
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (RCP Singh Resignation) दे दिया है.7 जुलाई को आरसीपी सिंह (RCP Singh ) का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है...आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर RCP Singh अब क्या करेंगे, इन सब के बीच JDU की तरफ से आरसीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला गया है, दरअसल JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि 'आरसीपी सिंह अपने काम के चलते नहीं, सीएम नीतीश की कृपा से बने हैं अध्यक्ष'