BJP की तैयारी पर JDU का तंज
Jul 31, 2022, 21:44 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात मोर्चो की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने शनिवार को पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना ( Patna ) में मेगा रोड शो किया, वहीं आज बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच चुके हैं, 31 जुलाई की शाम को शुरू हुई बीजेपी की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो चुकी है, बैठक में देशभर के 700 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, BJP की इस पूरी तैयारी पर JDU ने तंज कसा तो विपक्ष ने भी वार करने का मौका नहीं छोड़ा, विपक्ष ने कहा कि 'बीजेपी JDU को निगलने की तैयारी कर रही है'....देखिए पूरी रिपोर्ट !