Darbhanga News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अन्न ग्रहण करेंगे झमेली बाबा, 31 सालों से फलाहार पर जी रहे राम भक्त
Ram Bhakt Jhameli Baba: अयोध्या में 22 तारीख को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. करोड़ों लोग की प्रभु श्रीराम में अटूट अस्था है. इनमें दरभंगा जिले के खैरा गांव में एक ऐसे भी राम भक्त हैं, जिन्होंने 31 सालों से अभी तक अन्न ग्रहण नहीं किया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं. दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के खैरा गांव के रहने वाले झमेली बाबा की. बता दें कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जबतक राम मंदिर बनकर तैयार नहीं होगा. तबतक वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. देखें वीडियो.