झारखंड: सावधान... आ रहा है अम्फान !
May 18, 2020, 22:33 PM IST
चक्रवर्ती तूफान अम्फान को लेकर झारखंड मौसम विभाग ने भी एलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान अभी पश्चिम बंगाल के दिखा से 940 किलोमीटर दक्षिण में है और इसके सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है..