झारखंड: चाईबासा में BJP की विजय संकल्प रैली
May 06, 2019, 18:36 PM IST
चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प रैली हुई. रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नामदार और उनके साथी अमर्यादित भाषा में प्रधानमंत्री को रोज गाली देते रहते हैं, मैंने एक सभा में पुराने बोफोर्स के भ्रष्टाचार को याद कराया, तो तूफान आ गया