Jharkhand Budget 2023: बेरोजगारों को भत्ता...जानिए बजट में क्या है खास ?
Mar 04, 2023, 00:00 AM IST
हेमंत सरकार (Hemant Government) का खुला पिटारा...जी हां, झारखंड विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश (Jharkhand Budget 2023) किया गया. वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने लगातार चौथी बार सदन में बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने झारखंड में 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के लिए 3 हजार 542 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में 300 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध किया गया है .खास बात ये रही है कि इस बार बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई..