Jharkhand Budget Session: विपक्ष तैयार...सत्ता पक्ष देगा हर सवाल का जवाब ?
Feb 28, 2023, 06:44 AM IST
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (Jharkhand Budget Session) शुरू हो गया है .राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से इसकी शुरुआत हुई .इसके बाद शोक प्रस्ताव पढ़ा गया..इसमें दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई .वहीं राज्यपाल ने अभिभाषण में हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनायी. .24 मार्च तक चलने वाले सत्र के दौरान....1 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का द्वितीय अनूपूरक बजट सदन में रखा जाएगा .और 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा.. राज्यपाल के अभिभाषण की औपचारिकता खत्म होने के बाद . कल से सदन में कामकाज शुरू होगा. .इस दौरान काफी हंगामे के भी आसार है...विपक्ष ने पहले ही अपनी मंशा साफ कर दी...तो वहीं सत्ता पक्ष, विपक्ष को सदन का वक़्त बर्बाद ना करने की नसीहत दे रहा है...