Jharkhand Cabinet Decisions: गरीबों को हर महीने 100 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन योजना होगी लागू
Sat, 16 Jul 2022-3:11 am,
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली (free electricity in jharkhand) की सौगात दी है. कैबिनेट (Jharkhand Cabinet Decisions) की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है। बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर रख लगाई गई. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब राशन में प्रतिमाह 1 रुपये में 1 किलो दाल मिलेगी. निजी क्षेत्र में भी अब आरक्षण के प्रावधान को कैबिनेट की सहमति मिल गई है. पुरानी पेंशन पद्धति लागू करने पर भी कैबिनेट की सहमति बन गई है, लेकिन इसे कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है. आयुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी और पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना को स्वीकृत करने के लिए पुनः कैबिनेट की बैठक में लाई जाएगी. टाना भगतो को साल में दो बार कपड़े के लिए 4000 मिलेंगे, इसके लिए 3.68 करोड़ की स्वीकृति मिली. झारखंड कैबिनेट से पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई है, इसमें कुछ शर्तों के साथ स्वीकृति प्रदान की गई है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय कमेटी बनाई जाएगी और पुरानी पेंशन योजना को स्वीकृत के लिए पुनः कैबिनेट की बैठक में लाई जाएगी. झारखंड सरकार के इस फैसले से कर्मचारी संघ में खुशी की लहर है। कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रोजेक्ट भवन में सीएम को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता की सरकार ने जनता के लिए फैसला लिया है, जो कहते हैं वो हम करते हैं. राज्य सरकार सभी क्षेत्र में सभी के हित में निर्णय ले रही है, राज्य की जनता गौरव से जी सके, यह हमारा हमेशा से विचार रहा है.