Jharkhand Cash Scandal: झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को मिली बेल
Aug 17, 2022, 23:55 PM IST
झारखंड कैश कांड (Jharkhand Cash Scandal ) में गिरफ्तार कांग्रेस के तीनों विधायकों को 3 महीने के लिए सशर्त जमानत मिल. कोलकाता हाईकोर्ट ने इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी को जमानत दे दी है. तीनों को कोलकाता पुलिस ने 30 जुलाई को 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था.