Jharkhand के CM Champai Soren ने INDIA गठबंधन पर कहा-`किसी दल को बहुमत नहीं, घटनाक्रम बदलेगा`
Jharkhand News: झारखंड सीएम चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया कहा कि चुनाव का परिणाम आ गया है और इंडिया पर गठबंधन बैठक होना जरुरी था और उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिली, अब गठबंधन कर के ही सरकार चलाना पड़ेगा. सीएम चंपई सोरेन ने इडिया गठबंधन पर कहा कि घटनाक्रम आते रहेगा और बदलते रहेगा आप लोग को इंतजार करना पड़ेगा. चंपई सोरेन और क्या कुछ कहा, देखें इस वीडियो में..