Jharkhand Durga Puja : Ranchi में जोरों पर Durga Puja की तैयारी
Sep 22, 2022, 13:44 PM IST
राजधानी रांची में Durga Puja की तैयारी जोरों पर है, 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर रांची सहित पूरे झारखंड में पूजा पंडालों को खास तौर पर तैयार किया जा रहा है, हर साल की तरह इस बार भी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है...देखिए पूरी ख़बर !