Jagarnath Mahto Death: चेन्नई में इलाज के दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हुआ निधन
Apr 06, 2023, 11:44 AM IST
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है ..सीएम ने ट्वीट कर कहा की हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे ..झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी और जनप्रिय नेता खो दिया …वही भाजपा विधायक दल नेता बाबुलाल मारंडी ने भी शिक्षा मंत्री के निधन पर दुख जताया ..वही सरकार ने आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को भी रद्द कर दिया है.