Jharkhand : राज्यपाल Ramesh Bais की हुई विदाई...नए राज्यपाल अब करेंगे राज्य की अगुवाई
Feb 17, 2023, 08:22 AM IST
Jharkhand News: पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ( Ramesh Bais ) के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया...इस भोज का आयोजन सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर हुआ...जहां सरकार के मंत्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे...सीएम हेमंत सोरेन ( CM Hemat Soren ) ने ट्वीट कर लिखा-'संवैधानिक अभिभावक के रूप में आदरणीय श्री रमेश बैस जी का मार्गदर्शन राज्य को हमेशा मिलता रहा...महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त होने पर झारखण्ड की जनता की ओर से आपको अनेक-अनेक बधाई...शुभकामनाएं और जोहा...आपके मार्गदर्शन में महाराष्ट्र आगे बढ़ता रहे यही कामना करता हूँ'...देखिए पूरी ख़बर...