झारखंड सरकार ने जिलों में सीधी नियुक्ति के लिए जारी किया आरक्षण रोस्टर सिस्टम, विस्तार से जानिए बड़ी खबर
Mar 20, 2023, 22:22 PM IST
झारखंड में सरकार ने जिला स्तर के पदों पर युवाओं के रोजगार के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी जिलों में आरक्षण रोस्टर प्रणाली लागू कर दिया है. आरक्षण रोस्टर प्रणाली लागू होने के बाद सभी जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान मिल गया है. लेकिन नए आरक्षण रोस्टर के अनुसार लातेहार, लोहरदगा, गुमगुला, सिमडेगा, खूंटी, दुमका और पश्चिमी सिंहभूम में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया गया.
है.