RIIMS में रद्द हुई लैब टेक्निशियन की नियुक्ति, झारखंड HC ने इतने दिनों में नई लिस्ट जारी करने के दिए निर्देश
RIIMS Lab Technician Job: झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसए पाठक ने रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में लैब टेक्नीशियन की 33 पदों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है. अदालत ने रिम्स से 12 सप्ताह के भीतर नई मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया है और उसके बाद ही नियुक्ति की जा सकेगी. इससे पहले मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 में लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे.