Jharkhand News: अवैध नक्शे वाले घरों को मिलेगी मान्यता
Nov 21, 2022, 09:33 AM IST
झारखंड (Jharkhand News) के लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब वैसे मकान भी महफूज होंगे जो बिना नक्शा पास कराए निर्माण बनाए गए थे. यानी अब आपका घर-दुकान पूरी तरह से सुरक्षित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इसके लिए अनधिकृत आवासीय निर्माण के नियमितीकरण की योजना -2022 के ड्रॉफ्ट को मंजूरी दे दी है..