Jharkhand इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, मोहसीव परवीन बनी सेकंड स्टेट कॉमर्स टॉपर
May 30, 2023, 20:11 PM IST
मोहसीव परवीन ने कॉमर्स में 95. 5% अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कॉमर्स में दूसरी स्टेट टॉपर बनी है मोहसीव बताती है की लगातार पढ़ाई करने का यह बेहतर नतीजा है कि रिजल्ट बेहतर आया है. उन्होंने कभी भी ट्यूशन नहीं लिया। यह स्थान उन्होंने अपने शिक्षकों और खुद से नोट्स के बदौलत यह सफलता पाई है. मोहसीव के पिता अब्दुल रशीद फास्ट फूड का ठेला चलाते हैं. इधर रिजल्ट आने के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल नजर आया. सेकंड टॉपर के साथ अन्य बेहतर रिजल्ट करने वाली छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई.