अश्लील वीडियो दिखाकर शिक्षक लड़कियों से करते थे छेड़खानी, सरेआम जूते चपल की माला पहनाकर गांव में घुमाया
Sep 29, 2022, 19:11 PM IST
Teacher Molestation Viral Videoअश्लील वीडियो दिखा कर बच्चियों के साथ करता था छेड़खानी, आरोपी शिक्षक को जूते चपल की माला पहना कर महिलाओं ने घुमाया. पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के खासजामदा में एक शिक्षक को ग्रामीणों ने जूते चप्पल की माला पहनकर घुमाया है. आरोप है की शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण किया है. शिक्षक की सरेआम इज्जत का जनाजा निकालने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.