झारखंड के Khunti में हुआ दर्दनाक बस हादसा, 30 से अधिक लोग घायल
शुभम राज Tue, 21 May 2024-7:04 pm,
Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में दर्दनाक बस हादसा हुआ. खूंटी से टाटा जाने वाली बस पुल के नीचे पलट गयी और उसमें सवार कई लोग घायल हो गये है. मोहन बस खूंटी से टाटा रोजाना जाती है. आज भी सुबह खूंटी से टाटा के लिए यात्री को लेकर निकली थी. लेकिन एक बच्ची को बचाने के प्रयास में बस कंट्रोल से बहार हो गई और पीछे की पत्ती टूटने से बस नीचे खाई में पलट गयी. बस पुल से नीचे पलट जाने से लगभग 30 लोग घायल हो गये. वहीं घायलों को बचाने और अस्पताल भेजने का राहत कार्य शुरू हो गया. स्वयं एसडीओ अनिकेत सचान घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जिसमें से तीन लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ लोगों का अड़की के रिंचि अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 15 लोगों को सदर अस्पताल खूंटी लाया गया. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.