Jharkhand News: तीन दिन से धधक रहा खूँटी का डंपिंग यार्ड
Jharkhand News: खूँटी के डंपिंग यार्ड में तीन दिन पहले आग लगी थी. डंपिंग यार्ड की आग आज तक नहीं बुझ पायी है. पिछे दो दिनों से अग्निशमन वाहन द्वारा आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. पर आग की लपट भले कम हो गयी लेकिन लगातार जल रही है. वहीं आस पास आग से बढ़ी गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे है. वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि आज सुबह धूंध सा छा गया था.देखिए वीडियो..