Jharkhand News : Hazaribagh में बिरहोर समुदाय के साथ धोखा
Jan 04, 2023, 14:33 PM IST
Conversion in Jharkhand : झारखंड में धर्मांतरण को लेकर कड़े कानून है....उसके बावजूद इस तरह की कोशिश होती रहती है....हजारीबाग और साहिबगंज में लोगों को जबरदस्ती प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला सामने आया है. ...हजारीबाग में तो बिरहोर समुदाय के लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने का भी आरोप लगा है....अब इसे लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है...देखिए पूरी ख़बर...