Bokaro में पत्नी ने बीच सड़क पर लगाई ज्योतिषी महाराज की क्लास !
Feb 09, 2023, 15:55 PM IST
Bokaro Viral Video : बोकारो समाहरणालय के पास एक अजीबोगरीब मामला उस समय देखने को मिला जब एक भविष्यवक्ता लोगो का भविष्य देख रहे थे...और उसका निजात पाने का उपाय बता रहा थे...इसी दौरान उस भविष्यवक्ता को यह नहीं पता था कि उनका भविष्य आगे क्या होने वाला है और भविष्य दिखाने वालों के बीच उनका किस तरीके से फजीहत होने वाला है...दरअसल बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने हर दिन की भांति आज भी एक भविष्यवक्ता जमीन में अपनी दुकान लगाकर लोगों का भविष्य देख रहा था और उपाय बता रहा था इसी दौरान उनकी पत्नी मौके पर आ धमकी और हंगामा करने लगी...देखिए पूरी वीडियो...