Jharkhand News : Ranchi में जारी है चिकित्साकर्मियों का आंदोलन
Jan 29, 2023, 21:22 PM IST
झारखंड : रांची में चिकित्साकर्मियों का आंदोलन जारी है...14 दिनों से ये आंदोलन राजभवन के सामने ही चल रहा है...राज्य सरकार से चिकित्साकर्मी समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं....देखिए पूरी ख़बर...