Jharkhand News : क्लास रुम में नो Mobile !...झारखंड के सरकारी School के लिए बड़ा फैसला
Jan 03, 2023, 13:44 PM IST
Jharkhand News : झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को क्लास रूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है अब शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास या फिर स्टाफ रूम में अपने लॉकर में मोबाइल को रखकर कक्षा में जाएंगे, लगातार झारखंड के सरकारी स्कूलों से शिकायत मिल रही थी कि क्लास रूम में बच्चे पढ़ते हैं या खेलते हैं उस दौरान शिक्षक मोबाइल में बिजी रहते थे...देखिए पूरी ख़बर...