Jharkhand News : Simdega में PLFI उग्रवादियों का तांडव...दो वाहनों को किया आग के हवाले
Jan 19, 2023, 15:44 PM IST
Jharkhand News : झारखंड के सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है...ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास काम में लगे दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया...इतना ही नहीं मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा गया है...जिसमें चेतावनी देते हुए लिखा है कि PLFI की इजाजत लिए बगैर काम शुरू करने पर यही हाल होगा...देखिए पूरी ख़बर...