Jharkhand News: जमीन से जुड़े फर्जी दस्तावेज मामले में IAS Chhavi Ranjan से आज पूछताछ
May 04, 2023, 15:03 PM IST
Jharkhand News: जमीन से जुड़े फर्जी दस्तावेज के मामले मे आज आईएएस छवी रंजन से पूछताछ इडी दफ्तर मे हो रही है. आईएएस से आज दूसरी बार ईडी दफ्तर मे पूछताछ हो रही है. जमीन के फर्जी दस्तावेज को लेकर इस पूछताछ मे आईएएस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि हेहल अंचल सहित और भी कई अन्य जमीनों मे आईएएस की संलिप्तता की बातें सामने आई है और कुछ साक्ष्य भी ईडी को मिले हैं. जिसे लेकर ही इस बार आईएएस को अपने बैंक स्टेटमेंट लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचने को कहा गया था.