Jharkhand News : नए साल से पहले रांची में छापेमारी, पकड़ी गई `नाइट गर्ल`
Dec 26, 2022, 14:11 PM IST
नए साल के आगमन से पहले उत्पाद विभाग ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है, नए साल का जश्न शुरू होने से पहले ही झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से नाइट गर्ल पक़ड़ी गई है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. नाइट गर्ल अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की शराब ब्रांड है, देखिए पूरी ख़बर !