Jharkhand News : राजधानी Ranchi में ठंड ने ली करवट...ठंड का फ्लाइट पर भी दिख रहा है असर
Mon, 02 Jan 2023-3:22 pm,
Jharkhand Weather Update : झारखंड में मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची समेत राज्य के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है....वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में इसका असर दिखाई दे रहा है, लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है...ठंड और कोहरे के कारण फ्लाइट पर भी असर दिख रहा है...देखिए पूरी ख़बर !