Jharkhand News: खूंटी में करोड़ों का अफीम डोडा बरामद, छह लोग हुए गिरफ्तार
शुभम राज Thu, 23 May 2024-6:29 pm,
Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में सात दिनों में तीन करोड़ का अफीम डोडा बरामद हुआ है. अफीम डोडा के साथ छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा है कि खूंटी के जनजातीय समुदाय के लोग अफीम के फसल उगा कर व्यवसाय कर रहे है. लेकिन इस अवैध खेती के विरुद्ध खूंटी पुलिस मुहिम चला रही है. इसके बावजूद खूंटी में अफीम व डोडा बीते सात दिनों में तीन करोड़ के अफीम डोडा बरामद हुए और वहीं छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. देखें पूरा वीडियो