झारखंड नियोजन नीति 2021 रद्द, BJP ने बताया `Hemant Sarkar की हार, Jharkhand की जीत`
Dec 17, 2022, 15:44 PM IST
झारखंड हाईकोर्ट ने नियोजन नीति 2021 को रद्द कर दिया है, इसके साथ ही इस नियोजन नीति के तहत झारखंड से उम्मीदवार का मैट्रिक-इंटर पास होने की अनिवार्यता खारिज हो गई है, नीति के रद्द होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी प्रतिक्रिया दी, उन्होने कहा कि 'कानूनी जानकारी लेकर न्यायोचित कार्य करेंगे'...बता दें कि दो जजों की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया है, देखिए पूरी ख़बर !