Jharkhand Political Crisis: Hemant Soren ने कहा- षड्यंत्रकारियों को जवाब देंगे
Aug 31, 2022, 00:11 AM IST
खनन लीज केस (Mining Lease Case) और ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Jharkhand Office Of Profit) मामले के बाद झारखंड में सियासत तेजी (Jharkhand Political Crisis) से करवट ले रहा है. इस बीच सत्ताधारी विधायकों को झारखंड से रायपुर शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विधायकों को छोड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. षड्यंत्रकारियों को जवाब सत्ता पक्ष तरीके से देगा.