Jharkhand Politics : कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों को ED की नोटिस
Jan 08, 2023, 12:11 PM IST
ED ने MLA कैश कांड में कांग्रेस ( Congress ) के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को समन भेजा है...ED के तरफ से इन्हें 13, 16 और 17 जनवरी को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है...देखिए पूरी ख़बर...