Jharkhand Politics : Niyojan Niti पर आमने-सामने पक्ष विपक्ष...झारखंड में तेज हुई सियासत
Jan 10, 2023, 13:55 PM IST
झारखंड में हाई कोर्ट द्वारा नियोजन नीति को रद्द किए जाने के बाद झारखंड में लगातार राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है....BJP और JMM आमने-सामने हैं...BJP इसे जहां हेमंत सरकार की विफलता के तौर पर देख रही है तो वहीं सत्ता पक्ष लगातार सरकार का बचाव करता नजर आ रहा है.....देखिए पूरी ख़बर !