Jharkhand Politics : कैशकांड मामले में पूछताछ पर तेज हुई सियासत
Feb 06, 2023, 13:00 PM IST
ED ने MLA कैश कांड में कांग्रेस ( Congress ) के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को फिर से समन भेजा है...ED के तरफ से इन्हें 6, 7 और 8 फरवरी को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है...अब इस मामले पर झारखंड में सियासत तेज हो गई है...देखिए पूरी ख़बर...