Ranchi में ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर
Jharkhand ED Raid: रांची में सोमवार को टेंडर घोटाला मामले में ED ने 9 ठिकानें पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान आलगीर आलम के निजी सचिव के आवास से नगदी कैश बरामद हुआ है. बताया जा रहा है इसमें इंजिनियर और नेताओं के घर भी शामिल है. समजी कुमार लाल के आवास से 25 करोड़ रुपये से अधिक नगद कैश ईडी ने बरामद किये है. इस नोटों को गिनने के लिए बैक अधिकारी यहां नोट गिनने वाली मशीनों के साथ पहुंचे है. देखिए पूरा वीडियो..