Jharkhand Resort Politics : JMM-Congress गठबंधन के लिए आपदा, वहीं BJP तलाश रही अवसर

Aug 27, 2022, 23:25 PM IST

Jharkhand Political Crisis : सीएम रहते अपने नाम खनन पट्टा करने का आरोप...ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप झेल रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी जा सकती है. राज्यपाल कभी भी इस बारे में फैसला कर सकते हैं. जहां ये जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के लिए आपदा है, वहीं बीजेपी इसमें अवसर तलाश रही है. उसे ये अवसर न मिल जाए इसलिए हेमंत सोरेन सावधान हैं. और इसलिए झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link