Jharkhand Resort Politics : JMM-Congress गठबंधन के लिए आपदा, वहीं BJP तलाश रही अवसर
Aug 27, 2022, 23:25 PM IST
Jharkhand Political Crisis : सीएम रहते अपने नाम खनन पट्टा करने का आरोप...ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप झेल रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी जा सकती है. राज्यपाल कभी भी इस बारे में फैसला कर सकते हैं. जहां ये जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के लिए आपदा है, वहीं बीजेपी इसमें अवसर तलाश रही है. उसे ये अवसर न मिल जाए इसलिए हेमंत सोरेन सावधान हैं. और इसलिए झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है.