Jharkhand Train Accident : झारखंड में हुआ बड़ा रेल हादसा, देखें भयावह वीडियो
Oct 26, 2022, 12:42 PM IST
कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है. गुरपा स्टेशन पर एक कोयला मालगाड़ी बेपटरी हो गई है और इसके दो दर्जन डब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि कई डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. इस घटना के कारण हावड़ा दिल्ली मेल लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. हादसे के कारण रेलवे की ओवरहेड तार भी टूट गई है. घटना सुबह 6:24 मिनट की बताई जा रही है. धनबाद के रेल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी हुए हैं. इस के लिए धनबाद, गोमो और गया से दुर्घटना राहत वाहनों और अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.